10 Lines on Pollution in Hindi | प्रदूषण पर 10 लाइन निबंध

10 Lines on Pollution in Hindi: ग्लोबल वार्मिंग और ओजोन परत की कमी का एक प्रमुख कारण प्रदूषण है। प्रदूषण विभिन्न प्रकार के होते हैं, वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण, मृदा प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण मिलकर हमारे ग्रह की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार हैं। उद्योगों से निकलने वाले हानिकारक रसायन और पदार्थ, वाहनों से निकलने वाली गैसें प्रदूषक कहलाती हैं। प्रदूषक मानव निर्मित और प्राकृतिक दोनों हो सकते हैं। मानव कचरा, प्लास्टिक और अपशिष्ट जल प्रदूषण पैदा करने के लिए जाने जाते हैं।

प्रदूषण न केवल हमारे ग्रह के लिए बल्कि उस पर रहने वाले लोगों के लिए भी हानिकारक है। यह लोगों के साथ-साथ विभिन्न बीमारियों के प्रमुख कारणों में से एक है। रेडियोधर्मी प्रदूषण और प्लास्टिक प्रदूषण इन सभी में सबसे खतरनाक हैं। यह महत्वपूर्ण है कि हम प्रदूषण के बारे में सब कुछ जानें और इसे कैसे रोकें। हमने 10 Lines on Pollution in Hindi: प्रदूषण पर निबंध 10 लाइन के 4 सेट इकट्ठे किए हैं, जो आपको ग्रह को प्रदूषित होने से बचाने के लिए पर्याप्त जानकारी देते हैं।

उपलब्ध 10 पंक्तियों के निबंधों के साथ अपनी शब्दावली और लेखन कौशल बढ़ाएँ। अपने अंदर रचनात्मकता को जगाएं और एक ही स्थान पर 10 पंक्तियों में विभिन्न विषयों तक पहुंचें।

प्रदूषण पर 10 लाइन निबंध: Pradushan Par Nibandh 10 Line

10 Lines on Pollution in Hindi
10 Lines on Pollution in Hindi

10 Lines on Pollution in Hindi Set – 1

1- प्रदुषण का पूरे विश्व पर बहुत गहरा प्रभाव देखने को मिलता है 

2- प्रदुषण  को पूरी तरह से फैलाने में मुख्य रोल मानव जाति है 

3- आज हम जितनी सुख़ सुबिधाओं का आनन्द ले रहे है उसका प्रभाव प्रदुषण पर देखने को मिल रहा है 

4- प्रदुषण के का आज हवा भी बहुत ज्यादा प्रदुषित हो गया है जिस कारण हमे साँस लेने में भी बहुत दिक्कत हो रही है 

5- प्रदुषण के करण बहुत सारी बीमारियों होती है 

6- प्रदुषण का प्रकृति पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है 

7- प्रदुषण को रोकने के लिए हमे बहुत सारा उपाय करना चाहिए जैसे  – बृक्षा रोपड़  करना ,प्लास्टिक  के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए 

8- प्राकृतिक संसाधनों के उपयोग के चलते प्रदुषण पर इसका बहुत गम्भीर प्रभाव पड़ता है 

9- प्रदुषण का कारण बढती जनसंख्या का विस्तार  ,पेड़ो की कटाई जिसके करण पर्यावरण पर भी बहुत प्रभाव पड़ रहा है 

10-सबसे ज्यादा प्रदुषण तो बाढ़ के आने के करण होती है क्योकि जब बाढ़ आती है तो बहुत सारी गन्दगी छोड़ जाती है जिस के करण पानी ,हवा ,मृदा में बहुत सारी प्रदुषण हो जाता है 

प्रदूषण पर 10 वाक्य – 10 Lines on Pollution in Hindi Set – 2

1- वायु, जल, और मृदा  प्रदूषण से हमारे पर्यावरण और  पशु- पक्षी जीवन को बहुत  नुकसान पहुंचता है।

2- ध्वनि प्रदूषण  के द्वारा हमारे  सुनने की क्षमता को पूरी तरह से  कम कर देता है और इसका  मानसिक स्थिति पर  ज्यादा असर पड़ता है।

3-  पर्यावरण को स्व्च्छ और प्रदूषण नियंत्रण को अपनाने के लिए हमें सरकारी और गैर सरकारी संगठनों के साथ मिलकर काम करना चाहिए 

4- वनों की अधां -धुंध  कटाई, विभिन्न उद्योगों का बहुत  उपयोग और मोटर  वाहनों की बढ़ती संख्या के कारण  प्रदूषण की मात्रा बढ़ता जा रहा है।

5- ध्वनि प्रदूषण के कारण बहुत सारी समस्याएँ जैसे स्थूल और धीरे सुनने की क्षमता में कमी, तनाव, नींद की समस्या  और बुद्धि के  क्षमता पर  इसका प्रभाव पड़ता है 

6-  वायुमंडलीय प्रदूषण को रोकने के लिये हमे उद्योगों को साफ़ -सुथरा बनाने, जल का पुनर्चक्रण करने, औद्योगिक और जीवाणु सहित  खादो के प्रयोग को रोकने और जनसंख्या का नियंत्रित करने  की आवश्यकता है।

7- मृदा प्रदूषण का मुख्य कारण  जीवाणु शोषित खादे का उपयोग है, जिससे हमारी  मृदा की गुणवत्ता घटती जाती  है और फसलों के  पूरी तरह से खराब होने की संभवना बढ़ जाती  है।

8- यह पर्यावरणीय  जीवन को बहुत अधिक  प्रभावित करता है जिससे  बाढ़, सूखे, अपशिष्ट जीवाश्म, जल प्रदूषण के रूप में मानवीय दुष्प्रभाव को बढ़ाता है।

9- मोटर वाहनों, उद्योगों, मशीनों, के द्वारा उत्पन्न शोर साराबे  हमारे सुनने की क्षमता को अधिक  प्रभावित करते है और हमारे  मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य पर असर डालते है 

10- प्रदुषण के कई प्रकार है -जल प्रदुषण ,वायु प्रदुषण ,मृदा प्रदुषण ध्वनि प्रदुषण आदि है 

10 Lines on Pollution for Class 1/2/3/4/5 – Set – 3

10 Lines on Pollution in Hindi
10 Lines on Pollution in Hindi

प्रदुषण के कारण 

1- वनों की अधां -धुंध कटाई 

2- हवा में जहरीले गैसों का मिश्रण 

3- कारखानों से निकालने वाले गैस और कूड़ा -कचरा 

4- कूड़े -कचरों को नदियों में बहाना जिससे जल प्रदुषण की समस्या उत्पन्न होती है 

5- गाडियों और मोटर वाहनों के  धुवाँ और आवाज  के द्वारा ध्वनि प्रदुषण की समस्या 

6- खेतो में डालने वाले  जहरीले खादों के कारण मृदा खराब हो जाती है 

7- जनसंख्या में हो रही लगातार बढोत्तरी के करण 

8- कुछ करण जनता का आशिक्षित और गरीब होना भी है 

9- लाउडस्पीकर की आवाज ,विमान ,रेलगाड़ी से उत्पन्न तीव्र ध्वनियाँ प्रदुषण के लिया जिम्मेदार है 

10- बहुत सारी विषैले गैसों का पर्यवारण में मिश्रण के करण

You May Also Like✨❤️👇

10 Lines on Independence Day in Hindi

10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi

10 Lines on Water Pollution in Hindi

10 Lines on Air Pollution in Hindi

10 Lines on Save Water in Hindi

10 Lines On Summer Vacation In Hindi for Students

10 Lines on Good Habits in Hindi

10 Lines on Republic Day in Hindi

प्रदूषण पर 10 लाइन निबंध | 10 Lines on Pollution in Hindi Set – 4

10 Lines on Pollution in Hindi

प्रदुषण से बचने का उपाय 

1- बहुत सारी पेड़ -पोधों को लगाना 

2- प्रदुषण को कम करने के लिए वातावरण संरक्षण कार्यकर्मो की आवस्यकता है 

3- पर्यावरण को प्रदुषण से मुक्त करने के लिए लोगो को जागरूक करना 

4- मोटर वाहनों का कम उपयोग 

5- जनसंख्या को कैसे नियंत्रण करे इसका लोगो को उपाय बताना 

6- घरों की  साफ- सफाई और सुरक्षित रखना 

7- प्लास्टिक का कम से कम उपयोग जिससे प्रदुषण कम हो 

8-  घर और ऑफिस के आस-पास के जगह पर पेड़ – पौधों को लगाएं

9- गैर-मोटरीक यात्रा का ज्यादा से ज्यादा  उपयोग करें, जैसे  चलकर यात्रा करें, साइकिल का उपयोग करे 

10-  खाद्य  को उचित ढंग से बायोगैस में परिवर्तित करें।

11- बिजली और ऊर्जा का सही उपयोग करें  जिससे ऊर्जा की बचत हो 

12- सड़कों पर परिवहन के चलने के  दौरान धूल और धुआं को कम करने के लिए पर्यावरण सुरक्षित करने के  उपकरणों का उपयोग करें।

Leave a Comment