10 Lines on My Mother in Hindi: नमस्कार मित्रों 10 lines में आपका स्वागत है आज मै आपको 10 lines on my mother के बारे जानकारी देने वाला हूँ इस आर्टिकल से आपकी जानकारी बहुत ज्यादा बढ़ने वाली है और साथ ही पढाई करने वाले छात्रों के लिए 10 lines on my mother पर निबंध (eassay) लिखने में बहुत उपयोगी होने वाली है दोस्तों कहा कि इन्सान की पहली दोस्त व् शिक्षक उसकी माँ ही होती है भले ही उम्र कितनी भी हो जाए पर सच्चा सुकून तो माँ की गोद में ही आता है तो आईये शुरू करते हैं
Contents
- 0.1 10 Lines on My Mother in Hindi – मेरी माँ पर 10 वाक्य निबंध
- 0.2 10 Lines on My Mother in Hindi मेरी माँ पर 10 वाक्य: सेट 1
- 0.3 Best 10 Lines on My Mother in Hindi Essay सेट 2
- 0.4 My Mother Essay in Hindi 10 Lines: माई मदर निबंध 10 lines सेट 3
- 0.5 My Mother 10 Lines in Hindi: मेरी माँ के बारे में 10 लाइन सेट 4
- 1 10 Lines on My Mother in Hindi Essay: मेरी माँ पर 10 लाइन class 1/2/3/4/5 सेट 5
10 Lines on My Mother in Hindi – मेरी माँ पर 10 वाक्य निबंध
10 Lines on My Mother in Hindi मेरी माँ पर 10 वाक्य: सेट 1
1 – मेरी मां का नाम राधा देवी है
2- मेरी मां बहुत सीधी और बहुत ईमानदार इंसान हैं
3 – मेरी माँ में मेरी पूरी दुनिया है
4- इस दुनिया में मेरी मां के बराबर कोई नहीं हो सकता और न ही मां की जगह कोई नहीं ले सकता।
5- मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं और उस पर बहुत गर्व करता हूँ
6- माँ अपना ख्याल कम और परिवार में सबका ख्याल ज्यादा रखती है।
7- माँ मुझे अच्छी-अच्छी बाते और बड़ो का सम्मान करना सिखाती हैं।
8- मेरी माँ मेरी सबसे पहली दोस्त जिससे हम अपनी सब छोटी और बड़ी बाते बताते है
9- माँ भगवान का दिया हुआ एक तोफा है जो भगवान ने अपनी जगह धरती पर भेजा है
10- माँ धरती पर ईश्वर का ही रूप होती है
Best 10 Lines on My Mother in Hindi Essay सेट 2
मेरी माँ पर 10 लाइन class 1/2/3/4/5: माँ उस देवदूत का दूसरा नाम है जिसे भगवान ने हमारी मदद के लिए भेजा है। वह घर को एक खुशहाल जगह बनाती है। इस लेख में, हम हमारे जीवन में माँ की भूमिका पर 4 सेटों में चर्चा करेंगे, जिनमें से प्रत्येक में 10 पंक्तियाँ हैं
1- माँ का एक ऐसा रिश्ता होता है जब वो पास होती है तो सारे रिश्ता अपने लगते है ,और वो जब नहीं होती तो सारे रिश्ते पराये लगने लगते है
2- मेरी माँ ज्यादा पढी लिखी नहीं है लेकिन ज़िन्दगी के सही मायने वही हम को बताती है
3- मेरी माँ के पास मेरी सारी परेशनी का हल होता है
4- माँ एक ऐसी इंसान है जिन्हें कितना भी कष्ट क्यों न हो पर वो हमेशा मुस्कुरती रहती है
5- माँ हमें सबसे ज्यादा प्यार भी करती है और हमारे बदमाशी करने पर झापड़ भी लगाती है
6- माँ शब्द में ही पूरी दुनिया समायी है
7- माँ से जो हमारा रिश्ता होता है वो नों महीने जादा होता है
8- माँ परिवार की वो कड़ी है जो सारे रिश्ते को जोड़कर रखती है
9- माँ को अपनी जिमेदारी का हमेशा ख्याल रहता है
10- माँ में पुरे परिवार की जान होती है
My Mother Essay in Hindi 10 Lines: माई मदर निबंध 10 lines सेट 3
1- माँ पापा की सबसे बड़ी ताकत है
2- मै अपनी माँ बहुत प्यार करता हु
3- माँ अपने बच्चो के लिये भूखा सो जाती है पर कभी अपने बच्चो को भूखा सोने नहीं देती है
4- माँ जब भी हम से नाराज होती है तो लगता है की हमरा भगवान हम से रूठ गया है
5- माँ अपने बच्चो के लिये अपना सब कुछ कुर्बान कर देती है
6- मेरी माँ खाना बहुत अच्छा बनती है
7- माँ हमेशा दूसरो की मदत के लिये तैयार रहती है
8- माँ दुनिया की बेस्ट टीचर होती है
9- माँ हमेशा हमे सही बाते सिखाती है
10- माँ हम को हम से सबसे बेहतर समझती है
My Mother 10 Lines in Hindi: मेरी माँ के बारे में 10 लाइन सेट 4
10 Lines on My Mother in Hindi: माँ हर किसी के जीवन में सबसे अनमोल चीज है। इस लेख में आप सीखेंगे कि मेरी माँ पर अंग्रेजी में 10 पंक्तियाँ कैसे लिखें। हमने यहां 10 पंक्तियों के 5 सेट उपलब्ध कराए हैं। ये 10 पंक्तियाँ class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8 के छात्रों के लिए उपयोगी होंगी, तो चलिए शुरू करते हैं।
1. मेरी मां एक विनम्र महिला हैं.
2. वह प्यार करने वाली और देखभाल करने वाली है।
3. जब भी मैं निराश होता हूं तो वह मुझे प्रेरित करती हैं।
4. मेरी माँ वह अनमोल उपहार है जो भगवान ने मुझे दिया है।
5. वह मेरी शिक्षिका और मेरी सबसे अच्छी दोस्त है।
6. वह मेरा होमवर्क समय पर पूरा करने में मेरी मदद करती है।
7. कभी-कभी मैं घर के कामों में अपनी माँ की मदद करती हूँ।
8. वह अक्सर मुझे सोते समय कहानियाँ सुनाती है।
9. वह घर में सभी के लिए स्वादिष्ट खाना बनाती है।
10. वह जल्दी उठती है और मेरा स्कूल टिफिन तैयार करती है।
You May Also Like✨❤️👇
10 Lines on Independence Day in Hindi
10 Lines On Mahatma Gandhi In Hindi
10 Lines On Lord Ganesha in Hindi
Long Essay on My Mother in Hindi
10 Lines on Good Habits in Hindi
10 Lines on Republic Day in Hindi
10 Lines on My Mother in Hindi Essay: मेरी माँ पर 10 लाइन class 1/2/3/4/5 सेट 5
1. मेरी माँ मेरे लिए भगवान का सबसे अच्छा उपहार है।
2. वह मेरी पहली शिक्षिका और मेरी सबसे अच्छी दोस्त हैं।
3. वह सदैव प्रसन्नचित रहती है।
4. वह हमेशा मेरी पसंद-नापसंद का ख्याल रखती है.
5. वह स्कूल के लिए तैयार होने में मेरी मदद करती है।
6. वह परिवार की देखभाल करती है।
7. वह मेरी सभी समस्याओं का समाधान करती है।
8. वह मेरी पढ़ाई में मदद करती है.
9. वह मुझे हमेशा सच बोलने की सलाह देती हैं.
10. मैं अपनी मां से बहुत प्यार करता हूं.
Conclusion
मुझे उम्मीद है कि आपको 10 lines on my mother से बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त हुई होगी आपको मेरा यह आलेख कैसा लगा वह नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं इस तरह के निबंध आपको हमारे पर ब्लॉग पर मिलते रहेंगे